गूगल ने कहा है कि उसकी जीमेल सेवा उपभोक्ताओं से कंप्यूटर से किसी भी फोन पर सीधे बात करने की नई सुविधा उपलब्ध कराएगी।
गूगल के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर रॉबिन श्रेइबमैन ने कंपनी के ब्लॉग पर लिखा कि आज से आप जीमेल से किसी भी फोन पर बात कर सकते हैं।
श्रेइबमैन ने लिखा, "हमने इसका परीक्षण किया है और इसे बहुत सारी स्थितियों में काफी उपयोगी पाया है।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गूगल अमेरिका के जीमेल उपभोक्ताओं को यह सुविधा अगले कुछ दिनों में उपलब्ध करा देगी और इसे विश्व स्तर पर उपलब्ध कराने पर काम चल रहा है।
जीमेल के उपयोगकर्ता अमेरिका और कनाडा में इस वर्ष तक मुफ्त में फोन सुविधा का लाभ उठाएंगे। गूगल ने सस्ती अंतर्राष्ट्रीय फोन दरों का वादा किया है।
गूगल का कहना है कि ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, चीन, जापान और कई अन्य देशों के लिए फोन कॉल की दरें घटकर दो सेंट प्रति मिनट तक हो सकती हैं।
जीमेल पहले ही 'वॉयस एंड वीडियो चैट' सेवा उपलब्ध करा चुका है।जीमेल की इस सुविधा के आ जाने से जीमेल का इस्तेमाल करने वाले करोड़ो लोगो को इस्सका लाभ प्राप्त होगा क्यूंकि आज के समय में जीमेल ही एक ऐसी साईट है जिस पर लोग सर्वाधिक प्रयोग करते है जीमेल पर इस तरह की सुविधा का सबसे ज्यादा फायदा तोह भारत में ही होने वाला है और अगर जीमेल यह फ़ोन की सुविधा सस्ती दरो पर उपलब्ध करवाता है तोह इसका सबसे अधिक लाभ होगा ......................
0 comments:
Post a Comment