एप्पल ने ब्लैकबेरी की मजबूत पकड़ वाले कनाडा के बाजार में एप्पल आईफोन 4 उतार दिया है। टोरंटो, हैलीफैक्स और वैंकूवर जैसे शहरों में आईफोन 4 की बिक्री शुरू करने वाले स्टोरों पर खरीदारों की कतार देखने को मिल रही है। यहां के प्रसिद्ध इटॉन सेंटर स्थित एप्पल स्टोर से बाहर आए डैनी कहते हैं कि इसे पाकर मैं बेहद खुश हूं इसे अपने हाथ में देखना बेहद खुशनुमा अहसास है। रिटेल स्टोर के सामने रात भर से इंतजार कर रहे कैमरन बर्गीज को जब आईफोन 4 मिला तो वह अपने उत्साह पर नियंत्रण नहीं कर सके और चिल्लाते हुए बोले, ‘यह मेरे लिए ही बना है।’
स्टोर्स पर स्टॉक खत्म हुआ
कैमरन ने कहा कि यह मेरे पुराने हैंडसेट से तेज है, बहुत तेज। आप इसे पसंद करते हैं लेकिन आप नहीं जानते कि क्यों। कुछ लोगों को तो एक साथ कई आईफोन एक साथ खरीदकर स्टोर से बाहर आते देखा गया। अब बिक्री का यह आलम था तो स्टोर्स पर स्टॉक खत्म होना ही था। एक महिला एक के बाद कई स्टोर्स पर गई लेकिन उसे बताया गया कि स्टॉक खत्म हो चुका है। उसने कहा कि मुझे लगता है कि मेरी आईफोन की तलाश फिलहाल समाप्त हो गई है, मैनें हार मान ली है।
फोन के साथ एक रबर का कवर भी मिला
कनाडा में इस फोन के दो मॉडल 16जीबी 659 डॉलर और 32 जीबी मॉडल 779 डॉलर की कीमत में उतारे हैं। अमेरिका में कॉल टूटने की शिकायतों के चलते एप्पल ने अपने नए ग्राहकों को फोन के साथ एक रबर का कवर भी उपलब्ध कराया है जिससे सिग्नल कम मिलने की समस्या दूर हो जाती है। एप्पल के प्रति उमड़े इस उत्साह से उसकी प्रतिद्वंदी ब्लैकबेरी भी अनजान नहीं है। ब्लैकबेरी निर्माता कंपनी रिसर्च इन मोशन (रिम) गुरुवार को न्यूयॉर्क में अपना नया फोन ब्लैकबेरी 9800 बाजार में उतारने जा रही है।
2 comments:
very nice iphn-4 ,i am gonna get a new 1 fr me soon...
ok dear i hope u enjoy all the features of iphone-4 and thanks for reading my blogs and ur comments on them keep visiting my blog thaks again
Post a Comment