मोबाइल Kundli सबसे शक्तिशाली है भारतीय ज्योतिष और वैदिक ज्योतिष अब मोबाइल के लिए भी उपलब्ध.ओजस सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड ने हाल में मोबाइल फोन के लिए ज्योतिष का सॉफ्टवेयर लौंच कर भारतीय मोबाइल ग्राहकों को भारतीय ज्योतिष और वैदिक ज्योतिष की सुविधा देने की नयी पहल की है इस सॉफ्टवेयर के आ जाने से भारत के ग्राहकों को अब अपना दैनिक भविष्यफल आदि बड़ी आसानी से केवल मोबाइल पर थोड़ी सी जानकारी उपलभ करवाने के पश्चात् ही पलक झपकते ही उपलब्ध हो जायेगा इस पहल के कारन सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के मोबाइल बाज़ार में काफी नाम भी अर्जित कर लिया है इस सॉफ्टवेयर को प्राप्त करना भी बहुत आसन है आप इसका मुफ्त वेर्सन कंपनी की साईट से डाउनलोड कर सकते है और साथ ही इसका सॉफ्टवेयर का पूरा प्रारूप भी साईट से ऑनलाइन ही प्राप्त किया जा सकता है ...............
0 comments:
Post a Comment