Friday, August 13, 2010

एयरटेल मोबाइल पर फेसबुक मुफ्त

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहक अब अपने मोबाइल पर सामूहिक संवाद वाली वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ 31 अगस्त तक उठाया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि पहले से मोबाइल इंटरनेट का लाभ उठा रहे एयरटेल ग्राहक इसका लाभ तुरंत उठा सकते हैं। पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को ‘फेसबुक’ लिखकर 54321 पर एसएमएस करना होगा। इसके लिए एयरटेल ने फेसबुक के साथ एक समझौता किया है।

इसके तहत उसके 13 करोड़ ग्राहक फेसबुक की मोबाइल वेबसाइट सुविधा का लाभ बिना किसी खर्च के उठा सकते हैं। प्रारंभ में फेसबुक की मोबाइल साइट हिंदी और अंग्रजी में उपलब्ध होगी। 15 जुलाई से इसे पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। फेसबुक की मोबाइल बिजनेस प्रमुख हेनरी मोइसिनाक ने कहा कि विश्व भर के 10 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल मोबाइल के जरिये करते हैं।

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Design Blog, Make Online Money