दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के ग्राहक अब अपने मोबाइल पर सामूहिक संवाद वाली वेबसाइट फेसबुक का इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते हैं। इस ऑफर का लाभ 31 अगस्त तक उठाया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि पहले से मोबाइल इंटरनेट का लाभ उठा रहे एयरटेल ग्राहक इसका लाभ तुरंत उठा सकते हैं। पहली बार इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को ‘फेसबुक’ लिखकर 54321 पर एसएमएस करना होगा। इसके लिए एयरटेल ने फेसबुक के साथ एक समझौता किया है।
इसके तहत उसके 13 करोड़ ग्राहक फेसबुक की मोबाइल वेबसाइट सुविधा का लाभ बिना किसी खर्च के उठा सकते हैं। प्रारंभ में फेसबुक की मोबाइल साइट हिंदी और अंग्रजी में उपलब्ध होगी। 15 जुलाई से इसे पंजाबी, बंगाली, तेलुगु, तमिल और मलयालम में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। फेसबुक की मोबाइल बिजनेस प्रमुख हेनरी मोइसिनाक ने कहा कि विश्व भर के 10 करोड़ से ज्यादा लोग फेसबुक का इस्तेमाल मोबाइल के जरिये करते हैं।
0 comments:
Post a Comment