Tuesday, October 12, 2010

नग्न तस्वीर खिंचा चुका है विजेंदर को हराने वाला

यह कैसा स्टार ना कोई शर्म ना कोई हया है पर रेफरी की मेहरबानी से बन बैठा मुक्केबाज है भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का स्वर्ण पदक जीतने का सपना तोड़ने वाले इंग्लैंड के मुक्केबाज एंथोनी ओगोगो एक समय में समलैंगिक पुरूषों की मैगजीन के मॉडल रहे हैं और ब्रिटेन के रियल्टी टीवी शो बिग ब्रदर्स में भी हिस्सा ले चुके हैं। मिडिल वेट वर्ग के सेमीफाइनल में विजेंदर को 4-3 से हराने वाले ओगोगो समलैंगिक पुरूषों की ब्रिटेन की सबसे ज्यादा बिकने वाली मैगजीन ‘एटीट्यूड’ में नग्न तस्वीर खिंचवा चुके हैं। बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद ओगोगो ने कहा कि मैंने उसे हरा दिया-मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, मैं बहुत खुश हूं।

 बीजिंग ओलंपिक कांस्य पदकधारी और दुनिया के नंबर वन मुक्केबाज विजेंदर सिंह (75 किग्रा) को कल यहां राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में रैफरी के फैसले से उलटफेर का सामना कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। विजेंदर सेमीफाइनल में मिली दो चेतावनियों के बाद ओगोगो से हारकर बाहर हो गए और भारतीय टीम ने रैफरिंग के खिलाफ विरोध भी दर्ज कराया था लेकिन इसे नामंजूर कर दिया गया था।

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Design Blog, Make Online Money