फोन बाजार में अपने डगमगाते साम्राज्य के बीच फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने मंगलवार को अपने कम्युनिकेटर फोन का नया मॉडल पेश किया है। इसे ई-7 का नाम दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कंपनी का कम्युनिकेटर फोन आज भी कारोबारियों के बीच काफी लोकप्रिय है।
यह फोन हॉलीवुड और बॉलीवुड में भी खासा लोकप्रिय है और कई फिल्मों में दिखाई दिया है। यह फोन मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित एवं बिपाशा बसु अभिनीत बॉलीवुड फिल्म कॉरपोरेट में दिखाई दिया, जबकि हॉलीवुड की फिल्म ‘द संत’ में सिमोन टेम्पलर भी नोकिया 9000 का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं। नोकिया 9000 इसकी कम्युनिकेटर शृंखला का पहला फोन था, जिसे 1996 में पेश किया गया था।
Friday, September 24, 2010
नोकिया कम्युनिकेटर का नया अवतार ई-7 पेश
11:36 AM
chambanews
No comments
0 comments:
Post a Comment