भगवा ही लहराया था भगवा ही लहराया है |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई को जोरदार शिकस्त देते हुए छात्रसंघ के तीन पदों पर अपना परचम लहराया है। छात्र संघ के चार पदों में से तीन पर इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की है जिसमें अध्यक्ष का पद भी शामिल है। जितेंदर चौधरी ने अध्यक्ष पद पर और प्रिया डबास ने उपाध्यक्ष पर जीत दर्ज की है, जबकि नीतू डबास को सचिव पद पर जीत मिली है। वहीं इस बार केवल एक पद संयुक्त सचिव पर नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) के उम्मीदवार अक्षय कुमार को जीत मिली है।
जितेंदर चौधरी को 9259 मत मिले
जितेंदर चौधरी ने एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हरीश चौधरी (श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कालेज) को 1943 मतों के अंतर से पराजित किया। एबीवीपी से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंदर चौधरी को कुल 9259 मत मिले। वहीं इस चुनाव में खड़ी भाकपा नेता डी राजा की बेटी अपराजिता को (एआईएसएफ) को केवल 2999 मत मिले। एनएसयूआई से उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े ए ए वर्द्धन जहां केवल एक हजार पांच सौ अठारह मत मिले वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की उम्मीदवार प्रिया डबास ने 8679 मत प्राप्त कर उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। सचिव पद पर एबीवीपी की नीतू डबास ने रिकार्ड मतों से (4495) से अपनी प्रतिद्वंद्वी दीपिका धारीवाल को पराजित किया। वहीं एनएसयूआई केवल एक पद पर सिमट कर रह गई, उसके संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार अक्षय कुमार काफी तगड़े संघर्ष के बाद जीत दर्ज कर पाए। कुमार ने यह पद मात्र 581 मतों के अंतर से जीता।
Saturday, September 4, 2010
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ पर भगवा कब्जा
4:25 AM
chambanews
No comments
0 comments:
Post a Comment