वायरलेस डिवाइस निर्माता कंपनी ओलिव टेलीकॉम ने बृहस्पतिवार को स्लेट के आकार का टच स्क्रीन पर्सनल कंप्यूटर पेश किया। बाजार में इसकी कीमत 25,000 रुपये है। कंपनी ने बताया कि उसने ओलिव पैड-वीटी 100 पेश किया है। यह एंड्रायड प्रणाली से चलता है। 3.5 जीबी के सपोर्ट के साथ इसमें वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं भी हैं। कंपनी ने अगले छह माह में एक लाख ओलिव पैड बेचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कंपनी ने इसकी बिक्री के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खुदरा स्टोर शृंखला ‘क्रोमा सेंटर’ के साथ समझौता किया है।
0 comments:
Post a Comment