कांग्रेस पार्टी ने ऐसे संकेत दिए हैं कि भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों के चलते मुश्किलों से घिरे राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति (ओसी) के अध्यक्ष सुरेश कलमाडी की कुर्सी को फिलहाल कोई खतरा नहीं है। राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों और इससे जुड़े विवादों को लेकर कांग्रेस कोर समिति ने एक बैठक बुलाई है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के एक पदाधिकारी ने बताया कि आलाकमान इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि मीडिया रिपोर्ट को आधार बनाकर अधिकारियों को बदलने की जगह सबका ध्यान खेलों के सफल आयोजन पर होना चाहिए। इस संबंध में हालांकि पार्टी ने गंभीरता बरतते हुए आगे की तैयारियों के लिए कैबिनेट सचिव के.एम. चंद्रशेखर को नोडल अधिकारी के तौर पर तैयारियों का जायजा लेने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस पदाधिकारी ने कहा कि कैबिनेट सचिव खेलों की तैयारियों में जुट गए हैं। वह तैयारियों पर नजर रखने के अलावा इस संबंध में प्रधानमंत्री को ताजातरीन जानकारी देते हैं।
आज होने वाली कोर समिति की बैठक में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, प्रणब मुखर्जी, ए. के. एंटनी और पी. चिदंबरम के अलावा पार्टी अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल शामिल होंगे। सूत्रों ने कहा है कि पटेल तथा पार्टी के अन्य नेताओं ने तमाम विवादों को लेकर सोनिया को अवगत करा दिया है क्योंकि वह 25 जुलाई से देश मे नहीं थीं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस नेताओं का एक धड़ा चाहता है कि राहुल खुद भी खेलों की तैयारियों की निगरानी करने वाली समिति के सदस्य बनें। राहुल के सहयोगियों ने हालांकि उन्हें इस काम से दूर रहने की सलाह दी है।
0 comments:
Post a Comment