Friday, August 13, 2010

पहाड़ो में ट्रेकिंग करने का भी अपना ही लुत्फ़ है

हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए नए नए क्षेत्रो में घुमने का भी अपना ही आनंद है जहाँ ऐसे घुमने से हम नए नए क्षेत्रो को देखते है वही नए लोगो और नयी नयी संसक्रित्यो से भी रूबरू होने का मौका मिलता है और साथ ही ट्रेकिंग करने के बहुत से फायदे भी है ट्रेकिंग के दोरान हमें हर समय किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तयार रहना पड़ता है इस कारन ट्रेकिंग से हमारा शारीर तोह कड़ा बनता ही है हमारा  मानसिक  विकास भी होता है ट्रेकिंग के दोरान खुले वातावरण में रहने के भी अवसर प्राप्त होते है और पहाड़ो में छिपी सुन्दरता से भी वाकिफ होने के अवसर मिलते है ल

ट्रेकिंग के लिए जरुरी सामान 
कहीं भी ट्रेकिंग पे जाने से पूर्व हमें उस क्षेत्र के बारे में जितनी हो सके उतनी जानकारी जुटा लेनी चाहिए या फिर किसी गाइड को अपने साथ ले लेना चाहिए फिर जहा आप ट्रेकिंग पर जा रहे है उस क्षेत्र के अनुसार अपना सामान पहले से ही तयार कर लेना चाहिए सबसे पहले ट्रेकिंग पर जाने के लिए एक बढ़िया रक् शेक पिठू होना चाहिए जिसमे की आप अपना सामान सही तरीके से ड़ाल सके और जिसको उठाने में भी खासी परेशानी न हो  ट्रेकिंग पे जाने से पूर्व टौर्च , पानी की बोत्टेल , गरम कपड़े, अछे जुते, फर्स्ट एड किट, खाने का राशन , dry fruite , स्लीपिंग बैग , टेंट , चाकू, हलकी विंड चीटर जक्केट   आदि होना बहुत  आवश्यक है ................

ट्रेकिंग के दोरान ध्यान रखने योग्य बाते 
चाहे आप कहीं भी ट्रेकिंग पर जाये यह ध्यान में रखे की आप पहाड़ो को गन्दा न करे और साथ ही जिस क्षेत्र में आप ट्रेकिंग पे जा रहे है वह के लोगो के साथ घुल मिल कर रहे और लोगो की जितनी हो सके मदद करे और जो लोग आपके साथ ट्रेकिंग पर जा रहे है उनके साथ भी पूरा सहयोग करे और शांत रह कर पूरा समय आनंद ले क्यूंकि कई बार जब हम ट्रेकिंग पर जाते है तोह ऊंचाई बदने के साथ चिडचिडा पण गुस्सा आदि आने लगता है और इस कारन जो साथी ट्रेकिंग में साथ होते है हम छोटी छोटी बातो पर  उनके साथ भी उलझ जाते है इस लिए इन् सब बातो का ट्रेकिंग पर जाने से पहले खास तोर पर मानसिक रूप से तेयार रहना चाहिए और अपने साथियों की हर संभव सहायता करने के लिए हर दम तेयार रहना चाहिए..................

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Design Blog, Make Online Money