Wednesday, August 18, 2010

एबीवीपी करेगी छात्र वर्ग के लिए॒ संघर्ष

एबीवीपी करेगी छात्र वर्ग के लिए॒संघर्ष
चंबा॒कालेज में छात्रों के लिए॒स्वागत समारोह आयोजित
कहा, एससीए॒चुनाव में मिलेंगी संगठन को सीटें
चंबा॒। स्थानीय महाविद्यालय में एबीवीपी ने नए॒छात्र-छात्राओं के लिए॒स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य एमएल॒शर्मा और पशु पालन विभाग के उपनिदेशक डा. डीके सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रांत सह मंत्री दयाकृष्ण॒ने कहा कि एबीवीपी जब २००८॒की एससीए॒में थी, तो एबीवीपी ने आम छात्र वर्ग के लिए॒संघर्ष किया।
उन्हाेंने कहा कि २००९-१०॒की एनएसयूआई तथा एसएफआई॒एससीए॒थी तो उन्हाेंने महाविद्यालय में नाममात्र का कार्य किया। एबीवीपी ने २००९॒और १०॒में महाविद्यालय में एसटी, एससी तथा आईआरडीपी॒के विद्यार्थियों के लिए॒मुफ्त किताबें मुहैया करवाईं।॒इसके साथ महाविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य शुरू करवाया। संगठन कालेज में अध्ययन करने वाले छात्रों का हार्दिक अभिनंदन करता है। अगर इस साल एससीए में संगठन को स्थान मिलता है तो महाविद्यालय में एम हिंदी और एमए हिस्ट्री और ऑॅन॒लाइन कोर्स शुरू करवाने के लिए॒संषर्घ॒किया जाएगा। इस बार महाविद्यालय में भगवान लहराएगा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष महेंद्र, नगर मंत्री गौरव बोस, इकाई अध्यक्ष नरेंद्र, मंत्री सुरेश कुमार, विनोद कुमार, अरविंद वर्मा, सतीश, अनिल राणा, अर्चना, दिव्या और धर्मेंद्र उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Design Blog, Make Online Money