हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में मनाया जाने वाला मिंजर का मेला जहाँ चंबा के लोगो के लिए खुशाली का प्रतिक है वहीँ यह मेला सेंकडो बर्षो से चंबा में हिन्दू मुस्लिम एकता का भी प्रतीक है आज २५ जुलाई २०१० को इस मेले का विधिवत शुभारम्भ किया गया सेंकडो वर्षो से चंबा में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है और इस मेले की खास बात यह है की जब तक चंबा के मुस्लिम मिर्जा परिवार के सदस्य भगवन लक्ष्मी नारायण और भगवन रगुनाथ को रेशमी धागों से बनी मिंजर अर्पित नहीं करते इस मेले का आगाज नहीं हो सकता पिछले सेंकडो सालो से चंबा में यही परम्परा चली आ रही है जहाँ आज लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर लोगो को धर्म के नाम पर लड़वाने पर तुल्ले है वही आज भी इस तरह की पुराणी परम्पराए हमें यह याद दिलवाती है की चाहे जो भी हो आज भी लोग अमन चैन से भाई चारे के साथ इककठे हो कर जीना चाहते है
0 comments:
Post a Comment