कुर्सी झटकना बना सबके लिए॒ प्रतिष्ठा का सवाल
कुर्सी एक और चार तलबगार। इस बार नगर परिषद चंबा॒ के अध्यक्ष पद को हासिल करना दावेदारों के लिए॒ आसान नहीं है। हालांकि चुनाव में दो नये चेहरे हैं तो दो कुछ हद तक मंझे हुए॒खिलाड़ी की तरह हैं। फिलहाल नप अध्यक्ष की कुर्सी झटकना इन सबके लिए॒प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। एक तरफ राजनीतिक पृष्ठभूमि के धुरंधर माने जाने ढल्ल॒परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है तो दूसरी ओर कांग्रेस की ओर टिकट नहीं मिलने से बागी हुई अनीता ठाकुर की भी साख का सवाल है। नप का अध्यक्ष पद झटकने के लिए॒ भाजपा समर्थित उम्मीदवार॒किरण बिज॒ को भी तो खुद को साबित करने की चुनौती है। जैसे जैसे चुनावो की तारीख नज़दीक आने लगी है। चम्बा की राजनीति में भी हलचल बढ़ती नज़र आ रही है। सभी प्रत्याशियो ने अपनी पूरी ताक़त चुनाव में लगा दी है। शहर में हर तरफ पोस्टर ओर बॅनर ही नज़र आने लगे है। लेकिन जनता का क्या फ़ैसला है वो तो ३ जनवरी को ही पता चल पाएगा।
Sunday, December 26, 2010
कुर्सी झटकना बना सबके लिए॒ प्रतिष्ठा का सवाल
10:57 PM
chambanews
No comments
0 comments:
Post a Comment