वोडाफोन ने भारत में अपना पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला फोन उतारा है।
भारत के उन इलाकों में जहां बिजली एक बड़ी समस्या है, यह फोन बेहद कारगर साबित हो सकता है। वीएफ 247 बनाने के पीछे कंपनी का इरादा भी ग्रामीण इलाके की जनता तक पहुंचना है। जानकारों की राय में सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला यह फोन देश के उन ग्रामीण इलाकों के लिये किसी वरदान सरीखा होगा, जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच पायी है। अब उन्हें अपना फोन चार्ज करने के लिये बिजली की जरूरत नहीं होगी।
ऐसा नहीं है कि यह फोन केवल भारत के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिये ही फायदेमंद साबित होगा। शहरी इलाकों के लिये भी इस फोन के फायदे कम नहीं हैं, वे लोग जिन्हें लंबी बातें करने का शौक है, उनके लिये भी यह फोन कम फायदेमंद नहीं होगा।
वीएफ 247, सैमसंग के भारत में पहले सोलर चार्ज फोन गुरु 1107 के लॉंच होने के करीब एक साल बाद आया है। वोडाफोन के मुताबिक वीएफ 247 सूरज की रोशनी से अपने आप चार्ज हो जाता है। इसके साथ फोन में एक खास तरह का हार्डवेयर लगाया गया है जिसकी मदद से फोन सामान्य रोशनी में कमरे के अंदर भी चार्ज हो जाता है। इसका अर्थ यह है कि इसे चार्ज करने के लिये सीधे तौर पर सूरज की रोशनी के संपर्क में आने की कोई जरूरत नहीं है। चारों ओर से आ रही सामान्य सूरज की रोशनी ही इस फोन को चार्ज करने के लिये काफी होगी। फोन को पूरी तरह चार्ज होने में आठ घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज होने पर यह चार घंटे तक का टॉकटाइम देता है और आठ दिन तक चल सकता है।
इसके साथ ही इस फोन में एक कलर स्कीन, पावरफुल टॉर्च और एफएम भी है। यानी इसमें एक बेसिक फोन की सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं। हालांकि कंपनी की ओर से फोन के अन्य फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि फोन की कीमत 1500 रूपये के आसपास होगी और अगले महीने से पूरे भारत में बिक्री के लिये उपलब्ध होगा।
भारत के उन इलाकों में जहां बिजली एक बड़ी समस्या है, यह फोन बेहद कारगर साबित हो सकता है। वीएफ 247 बनाने के पीछे कंपनी का इरादा भी ग्रामीण इलाके की जनता तक पहुंचना है। जानकारों की राय में सूरज की रोशनी से चार्ज होने वाला यह फोन देश के उन ग्रामीण इलाकों के लिये किसी वरदान सरीखा होगा, जहां अभी तक बिजली नहीं पहुंच पायी है। अब उन्हें अपना फोन चार्ज करने के लिये बिजली की जरूरत नहीं होगी।
ऐसा नहीं है कि यह फोन केवल भारत के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिये ही फायदेमंद साबित होगा। शहरी इलाकों के लिये भी इस फोन के फायदे कम नहीं हैं, वे लोग जिन्हें लंबी बातें करने का शौक है, उनके लिये भी यह फोन कम फायदेमंद नहीं होगा।
वीएफ 247, सैमसंग के भारत में पहले सोलर चार्ज फोन गुरु 1107 के लॉंच होने के करीब एक साल बाद आया है। वोडाफोन के मुताबिक वीएफ 247 सूरज की रोशनी से अपने आप चार्ज हो जाता है। इसके साथ फोन में एक खास तरह का हार्डवेयर लगाया गया है जिसकी मदद से फोन सामान्य रोशनी में कमरे के अंदर भी चार्ज हो जाता है। इसका अर्थ यह है कि इसे चार्ज करने के लिये सीधे तौर पर सूरज की रोशनी के संपर्क में आने की कोई जरूरत नहीं है। चारों ओर से आ रही सामान्य सूरज की रोशनी ही इस फोन को चार्ज करने के लिये काफी होगी। फोन को पूरी तरह चार्ज होने में आठ घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज होने पर यह चार घंटे तक का टॉकटाइम देता है और आठ दिन तक चल सकता है।
इसके साथ ही इस फोन में एक कलर स्कीन, पावरफुल टॉर्च और एफएम भी है। यानी इसमें एक बेसिक फोन की सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं। हालांकि कंपनी की ओर से फोन के अन्य फीचर्स के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।
उम्मीद जताई जा रही है कि फोन की कीमत 1500 रूपये के आसपास होगी और अगले महीने से पूरे भारत में बिक्री के लिये उपलब्ध होगा।