Thursday, December 30, 2010

चंबा न्यूज़ --- हिमाचल का क्रन्तिकारी साप्ताहिक: चम्बा के नगर परिषद चुनावो में कोई प्रत्याशी नही चा...

चंबा न्यूज़ --- हिमाचल का क्रन्तिकारी साप्ताहिक: चम्बा के नगर परिषद चुनावो में कोई प्रत्याशी नही चा...: "चम्बा नगर परिषद के चुनाव ३ जनवरी को होने जा रहे है ओर चम्बा नगर परिषद अध्यक्ष के लिए ४ महिलाए तथा उपाध्यक्ष के लिए ७ प्रत्याशी चुनाव मेदान म..."

Tuesday, December 28, 2010

दिन चढ़ते ही मतदाताओ की लगी लंबी कतारे|

आज पंचायतो के पहले चरण का मतदान सुबह ७ बजे से आरंभ हो गया लेकिन मौसम में भारी सर्दी   के चलते सुबह तो मतदाताओ ने घरो में ही बने रहना ठीक समझा लेकिन जैसे जैसे धूप चड़ती जा रही है वैसे ही चम्बा के आस पास की जिन पंचयतो में चुनाव हो रहा है लोग भारी उत्सास के साथ लंबी लंबी कतारो में अपने मत का पर्योग करने के लिए आने लगे है इस बार के पंचयती राज चुनाव में बहुत से युवा उमीदवार जहाँ पहली बार अपनी किस्मत आज़माने के लिए चुनाव मैदान में है वहीं उनका मुकाबला पंचायत के पुराने धुरन्दारो से भी है लेकिन मतदाता किसको अपनी पंचयत का प्रतिनिधितव देते है यह तो शाम को चुनाव के परिणाम आने पर ही साबित होगा |

Sunday, December 26, 2010

चम्बा के नगर परिषद चुनावो में कोई प्रत्याशी नही चाहता चम्बा की एक हज़ार साल पुरानी संस्कृति को बचना

चम्बा नगर परिषद के चुनाव ३ जनवरी को होने जा रहे है ओर चम्बा नगर परिषद अध्यक्ष के लिए ४ महिलाए तथा उपाध्यक्ष के लिए ७ प्रत्याशी चुनाव मेदान में है लेकिन देखने योग्य बात यह है की किसी भी प्रत्याशी ने चम्बा जैसे इतिहासिक शहर को बचाने के बारे में कोई बात तक नही की है चम्बा शहर ने वर्ष २००६ में ही अपनी सथापना के १००० वर्ष पूरे किए है सभी प्रत्याशी बड़े बड़े वायदे कर रहे है लेकिन चम्बा शहर की पहचान , संस्कृति तथा धरोहरो को बचाने के लिए किसी भी प्रत्याशी की ओर से कोई बात नही कही गयी है  सभी प्रत्याशी शायद चुनाव जीतने की होड़ में इस ओर ध्यान देना ही भूल गये है की हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है

कुर्सी झटकना बना सबके लिए॒ प्रतिष्ठा का सवाल

कुर्सी झटकना बना सबके लिए॒ प्रतिष्ठा का सवाल 
कुर्सी एक और चार तलबगार। इस बार नगर परिषद चंबा॒ के अध्यक्ष पद को हासिल करना दावेदारों के लिए॒ आसान नहीं है। हालांकि चुनाव में दो नये चेहरे हैं तो दो कुछ हद तक मंझे हुए॒खिलाड़ी की तरह हैं। फिलहाल नप अध्यक्ष की कुर्सी झटकना इन सबके लिए॒प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है। एक तरफ राजनीतिक पृष्ठभूमि के धुरंधर माने जाने ढल्ल॒परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है तो दूसरी ओर कांग्रेस की ओर टिकट नहीं मिलने से बागी हुई अनीता ठाकुर की भी साख का सवाल है। नप का अध्यक्ष पद झटकने के लिए॒ भाजपा समर्थित उम्मीदवार॒किरण बिज॒ को भी तो खुद को साबित करने की चुनौती है। जैसे जैसे चुनावो की तारीख नज़दीक आने लगी है। चम्बा की राजनीति में भी हलचल बढ़ती नज़र आ रही है। सभी प्रत्याशियो ने अपनी पूरी ताक़त चुनाव में लगा दी है। शहर में हर तरफ पोस्टर ओर बॅनर ही नज़र आने लगे है। लेकिन जनता का क्या फ़ैसला है वो तो ३ जनवरी को ही पता चल पाएगा।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Design Blog, Make Online Money