चम्बा नगर परिषद के चुनाव ३ जनवरी को होने जा रहे है ओर चम्बा नगर परिषद अध्यक्ष के लिए ४ महिलाए तथा उपाध्यक्ष के लिए ७ प्रत्याशी चुनाव मेदान में है लेकिन देखने योग्य बात यह है की किसी भी प्रत्याशी ने चम्बा जैसे इतिहासिक शहर को बचाने के बारे में कोई बात तक नही की है चम्बा शहर ने वर्ष २००६ में ही अपनी सथापना के १००० वर्ष पूरे किए है सभी प्रत्याशी बड़े बड़े वायदे कर रहे है लेकिन चम्बा शहर की पहचान , संस्कृति तथा धरोहरो को बचाने के लिए किसी भी प्रत्याशी की ओर से कोई बात नही कही गयी है सभी प्रत्याशी शायद चुनाव जीतने की होड़ में इस ओर ध्यान देना ही भूल गये है की हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है