यह कैसा स्टार ना कोई शर्म ना कोई हया है पर रेफरी की मेहरबानी से बन बैठा मुक्केबाज है भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का स्वर्ण पदक जीतने का सपना तोड़ने वाले इंग्लैंड के मुक्केबाज एंथोनी ओगोगो एक समय में समलैंगिक पुरूषों की मैगजीन के मॉडल रहे हैं और ब्रिटेन के रियल्टी टीवी शो बिग ब्रदर्स में भी हिस्सा ले चुके हैं। मिडिल वेट वर्ग के सेमीफाइनल में विजेंदर को 4-3 से हराने वाले ओगोगो समलैंगिक पुरूषों की ब्रिटेन की सबसे ज्यादा बिकने वाली मैगजीन ‘एटीट्यूड’ में नग्न तस्वीर खिंचवा चुके हैं। बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद ओगोगो ने कहा कि मैंने उसे हरा दिया-मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, मैं बहुत खुश हूं।
बीजिंग ओलंपिक कांस्य पदकधारी और दुनिया के नंबर वन मुक्केबाज विजेंदर सिंह (75 किग्रा) को कल यहां राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में रैफरी के फैसले से उलटफेर का सामना कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। विजेंदर सेमीफाइनल में मिली दो चेतावनियों के बाद ओगोगो से हारकर बाहर हो गए और भारतीय टीम ने रैफरिंग के खिलाफ विरोध भी दर्ज कराया था लेकिन इसे नामंजूर कर दिया गया था।
बीजिंग ओलंपिक कांस्य पदकधारी और दुनिया के नंबर वन मुक्केबाज विजेंदर सिंह (75 किग्रा) को कल यहां राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में रैफरी के फैसले से उलटफेर का सामना कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। विजेंदर सेमीफाइनल में मिली दो चेतावनियों के बाद ओगोगो से हारकर बाहर हो गए और भारतीय टीम ने रैफरिंग के खिलाफ विरोध भी दर्ज कराया था लेकिन इसे नामंजूर कर दिया गया था।