चंबा न्यूज़ --- हिमाचल का क्रन्तिकारी साप्ताहिक: चम्बा के नगर परिषद चुनावो में कोई प्रत्याशी नही चा...: "चम्बा नगर परिषद के चुनाव ३ जनवरी को होने जा रहे है ओर चम्बा नगर परिषद अध्यक्ष के लिए ४ महिलाए तथा उपाध्यक्ष के लिए ७ प्रत्याशी चुनाव मेदान म..."
आज पंचायतो के पहले चरण का मतदान सुबह ७ बजे से आरंभ हो गया लेकिन मौसम में भारी सर्दी के चलते सुबह तो मतदाताओ ने घरो में ही बने रहना ठीक समझा लेकिन जैसे जैसे धूप चड़ती जा रही है वैसे ही चम्बा के आस पास की जिन पंचयतो में चुनाव हो रहा है लोग भारी उत्सास के साथ लंबी लंबी कतारो में अपने मत का पर्योग करने के लिए आने लगे है इस बार के पंचयती राज चुनाव में बहुत से युवा उमीदवार जहाँ पहली बार अपनी किस्मत आज़माने के लिए चुनाव मैदान में है वहीं उनका मुकाबला पंचायत के पुराने धुरन्दारो से भी है लेकिन मतदाता किसको अपनी पंचयत का प्रतिनिधितव देते है यह तो शाम को चुनाव के परिणाम आने पर ही साबित होगा |
यह कैसा स्टार ना कोई शर्म ना कोई हया है पर रेफरी की मेहरबानी से बन बैठा मुक्केबाज है भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का स्वर्ण पदक जीतने का सपना तोड़ने वाले इंग्लैंड के मुक्केबाज एंथोनी ओगोगो एक समय में समलैंगिक पुरूषों की मैगजीन के मॉडल रहे हैं और ब्रिटेन के रियल्टी टीवी शो बिग ब्रदर्स में भी हिस्सा ले चुके हैं। मिडिल वेट वर्ग के सेमीफाइनल में विजेंदर को 4-3 से हराने वाले ओगोगो समलैंगिक पुरूषों की ब्रिटेन की सबसे ज्यादा बिकने वाली मैगजीन ‘एटीट्यूड’ में नग्न तस्वीर खिंचवा चुके हैं। बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले विजेंदर के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद ओगोगो ने कहा कि मैंने उसे हरा दिया-मुझे विश्वास नहीं हो रहा है, मैं बहुत खुश हूं।
अभिनेता सलमान खान ने मुंबई पर हुए 26/11 के हमले को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर माफी मांगी है और कहा है कि बयान को 'तोड़ा-मरोड़ा' गया है और उनकी भावना किसी को चोट पहुंचाने की नहीं थी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी एनएसयूआई को जोरदार शिकस्त देते हुए छात्रसंघ के तीन पदों पर अपना परचम लहराया है। छात्र संघ के चार पदों में से तीन पर इस बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत दर्ज की है जिसमें अध्यक्ष का पद भी शामिल है। जितेंदर चौधरी ने अध्यक्ष पद पर और प्रिया डबास ने उपाध्यक्ष पर जीत दर्ज की है, जबकि नीतू डबास को सचिव पद पर जीत मिली है। वहीं इस बार केवल एक पद संयुक्त सचिव पर नेशनल स्टूडेंट यूनियन आफ इंडिया (एनएसयूआई) के उम्मीदवार अक्षय कुमार को जीत मिली है।
सरकार ने कहा है कि वह हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के रूप में शामिल करने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है। इस विषय पर 2003 में विदेश मंत्री की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया गया था। लोकसभा में महाबल मिश्रा के प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि अभी संयुक्त राष्ट्र की छह आधिकारिक भाषाएं हैं जिसमें अंग्रेजी, फ्रेंच, स्पेनिश, रूसी, चीनी और अरबी शामिल हैं। सतत प्रयास के कारण ही संयुक्त राष्ट्र में हिंदी पर एक साप्ताहिक कार्यक्रम सुनिश्चित हो सका। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र रेडियो की वेबसाइट पर भी हिंदी सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
सरकार के सख्त रुख के बावजूद मुनाफा कमाने के चक्कर में मोबाइल कंपनियां देश की सुरक्षा को ताक में रख रही हैं। ये कंपनियां, मोबाइल कनेक्शन बेचने की होड़ में ग्राहकों के अते-पते की पहचान यानी आईडी प्रूफ के बिना ही कनेक्शन बांट रही है। इन मोबाइल कंपनियों के इस गोरख धंधे के कारन आज देश की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह हाशिये पर आ कड़ी हुई है अगर आंकड़ो पर नज़र डाले तो सर्कार के कड़े रुख के बावजूद और भरी जुर्माना ठोके जाने पर भी इस प्रकार के फर्जी कनेक्शनो में कोई कमी नहीं आई है जो की देश की सुरक्षा व्यवस्था पर भी बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लगता है इस साल तो सत्यापन का औसत सिर्फ 87 फीसदी तक ही बैठ रहा है। सीधी सी बात है कि हर साल सुरक्षा व्यवस्था को हाशिये पर रख कर हजारों फर्जी कनेक्शन बांटे जा रहे हैं।

