हिंदी भाषा में मोबाइल का प्रयोग आसन ढंग से करने के लिए और हिंदी भाषा के उपभोगताओ को अपनी और आकर्षित करने के लिए घरेलू मोबाइल कंपनी विनकॉम ने देश का पहला हिन्दी क्वर्टी की पैड वाला मोबाइल फ़ोन वाई-45 लांच किया है। कंपनी ने यह हैंडसेट खासतौर पर टियर-2 और टियर-3 शहरों के लोगों की मैसेजिंग संबंधी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। छोटे शहरों और कस्बाई इलाकों के लोग, जिन्हें इंग्लिश में मैसेज करने में दिक्कत होती है इसके जरिये हिन्दी मैसेजिंग के जरिये अपने दोस्तों और परिचितों को संदेश भेज सकेंगे। इस फ़ोन के लौंच होने से लोगो को जहा अपना सन्देश अपनी भाषा अनुसार भेजने में सुविधा होगी वही इस तरह के फ़ोन के आने से हमारे देश की राष्ट्रिय भाषा हिंदी का भी विस्तार होगा और जिस तरह से हमारे देश पर इंग्लिश भाषा का प्रभाव बढता जा रहा है वो भी कम होगा | इस सुविधा के साथ साथ व्य्न्कोम ने इस मोबाइल फ़ोन में आज के टाइम को ध्यान में रखते हुए वो सभी सुविधाए भी देने का पर्यास किया है जिसका प्रयोग आज के समय के उपभोगता करते है इसमें सोसिअल नेट्वोर्किंग, चाट , मेल , आदि के शोर्ट कट्स आदि भी पूरी तरह से उपभोगताओ के लिए दिए गए है साथ ही इस फ़ोन में 106 बाई 2 सेवा के लिए एक सॉफ्ट की दी गई है। इसके जरिये ग्राहक भारत सहित यूएई, कुवैत, सऊदी अरब, सिंगापुर, मलेशिया और फिलीपींस तक फ्री एसएमएस भेज सकते हैं।


11:25 PM
chambanews

Posted in:

0 comments:
Post a Comment