Thursday, August 12, 2010

एस एफ आई॒ कर रही है महाविद्यालय का माहौल खराब

एस एफ आई॒ कर रही है माहौल खराब
एबीवीपी ने संगठन को लिया आड़े हाथों
कहा, हर कालेज में गुंडागर्दी फैला रही है एस एफ आई॒

चंबा॒। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एस एफ आई॒ पर कालेज का माहौल खराब करने का आरोप जड़ा है। संगठन की आयोजित बैठक में एस एफ आई॒ के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए॒ विद्यार्थी परिषद के प्रांत सहमंत्री दयाकृष्ण॒ ठाकुर तथा इकाई अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कहा कि एसएफआई॒ महाविद्यालय में पढ़ाई का माहौल खराब कर रही है। बिना कालेज प्रशासन की अनुमति के अपने कार्यक्रम में सरेआम आउटसाइडरों॒ को बुलाकर प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों की सरेआम अवहेलना कर रही है। इस संगठन के खूनी इतिहास का पता अब महाविद्यालय के आम छात्र वर्ग को लग गया है, जिससे एसएफआई॒ बौखला गई है।
उन्होंने कहा कि एसएफआई॒ के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय से लेकर हर कालेज में गुंडागर्दी की नीति पर काम कर रहे हैं। इकाई अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने कहा कि एबीवीपी मांग करती है कि एसएफआई॒ के कार्यक्रम में बुलाए गए॒ आउटसाइडरा पर तुरंत कार्रवाई की जाए अन्यथा एबीवीपी आंदोलन करने के लिए॒ बाध्य हो जाएगी। जिस छात्र संगठन को अपना पंजीकृत नंबर और अपना स्थापना दिवस का पता नहीं, वह कहां का छात्र संगठन है। उन्होंने एसएफआई॒ को परिसर में सरेआम बहस करने की चुनौती देते हुए॒कहा कि वह जगह और समय बता दें, एबीवीपी के कार्यकर्त्ता वहां आ जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More

 
Design by Free WordPress Themes | Bloggerized by Lasantha - Premium Blogger Themes | Design Blog, Make Online Money