हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए नए नए क्षेत्रो में घुमने का भी अपना ही आनंद है जहाँ ऐसे घुमने से हम नए नए क्षेत्रो को देखते है वही नए लोगो और नयी नयी संसक्रित्यो से भी रूबरू होने का मौका मिलता है और साथ ही ट्रेकिंग करने के बहुत से फायदे भी है ट्रेकिंग के दोरान हमें हर समय किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तयार रहना पड़ता है इस कारन ट्रेकिंग से हमारा शारीर तोह कड़ा बनता ही है हमारा मानसिक विकास भी होता है ट्रेकिंग के दोरान खुले वातावरण में रहने के भी अवसर प्राप्त होते है और पहाड़ो में छिपी सुन्दरता से भी वाकिफ होने के अवसर मिलते है ल
ट्रेकिंग के दोरान ध्यान रखने योग्य बाते
चाहे आप कहीं भी ट्रेकिंग पर जाये यह ध्यान में रखे की आप पहाड़ो को गन्दा न करे और साथ ही जिस क्षेत्र में आप ट्रेकिंग पे जा रहे है वह के लोगो के साथ घुल मिल कर रहे और लोगो की जितनी हो सके मदद करे और जो लोग आपके साथ ट्रेकिंग पर जा रहे है उनके साथ भी पूरा सहयोग करे और शांत रह कर पूरा समय आनंद ले क्यूंकि कई बार जब हम ट्रेकिंग पर जाते है तोह ऊंचाई बदने के साथ चिडचिडा पण गुस्सा आदि आने लगता है और इस कारन जो साथी ट्रेकिंग में साथ होते है हम छोटी छोटी बातो पर उनके साथ भी उलझ जाते है इस लिए इन् सब बातो का ट्रेकिंग पर जाने से पहले खास तोर पर मानसिक रूप से तेयार रहना चाहिए और अपने साथियों की हर संभव सहायता करने के लिए हर दम तेयार रहना चाहिए..................


4:18 AM
chambanews


Posted in:

0 comments:
Post a Comment