चंबा न्यूज़ --- हिमाचल का क्रन्तिकारी साप्ताहिक: चम्बा के नगर परिषद चुनावो में कोई प्रत्याशी नही चा...: "चम्बा नगर परिषद के चुनाव ३ जनवरी को होने जा रहे है ओर चम्बा नगर परिषद अध्यक्ष के लिए ४ महिलाए तथा उपाध्यक्ष के लिए ७ प्रत्याशी चुनाव मेदान म..."
आज पंचायतो के पहले चरण का मतदान सुबह ७ बजे से आरंभ हो गया लेकिन मौसम में भारी सर्दी के चलते सुबह तो मतदाताओ ने घरो में ही बने रहना ठीक समझा लेकिन जैसे जैसे धूप चड़ती जा रही है वैसे ही चम्बा के आस पास की जिन पंचयतो में चुनाव हो रहा है लोग भारी उत्सास के साथ लंबी लंबी कतारो में अपने मत का पर्योग करने के लिए आने लगे है इस बार के पंचयती राज चुनाव में बहुत से युवा उमीदवार जहाँ पहली बार अपनी किस्मत आज़माने के लिए चुनाव मैदान में है वहीं उनका मुकाबला पंचायत के पुराने धुरन्दारो से भी है लेकिन मतदाता किसको अपनी पंचयत का प्रतिनिधितव देते है यह तो शाम को चुनाव के परिणाम आने पर ही साबित होगा |

